किसानो को भुगतान न करना “चीनी मिल” को पड़ा “भारी”…

Exclusive News UP Special News

बहराइच (जनमत) :- यूपी के बहराइच जिले के सिम्भावली चिलवरिया स्थित चीनी मिल पर किसानों का विगत वर्ष के साथ ही इस वर्ष भी गन्ने का बड़ा भुगतान बकाया है, जिसके तहत किसानों का 197 करोड़ रुपये चीनी मिल  देने से कतरा रही है, जिसकी वजह से चीनी मिल के प्रबंधक पर  पूर्व में ऍफ़आईआर भी दर्ज की गयी है, लेकिन इसके बावजूद किसानो को कोई राहत नहीं मिली और बकाया भुगतान जस का तस बना रहा, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबन्धक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आपको बता दे कि मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने इस प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही किये जाने का आदेश दिया था, जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर वरिष्ठ प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Posted By :- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.