धरती के भगवान् ने छीनी महिला की “सांसें” …

UP Special News

हापुड :- उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में फ्री गंज रोड स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम  अस्पताल की लापरवाही के चलते एक महिला की नार्मल डिलीवरी के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर डाक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन रेनू बंसल की लापरवाही की वजह से  महिला को अपनी जान गवानी पड़ी. वहीँ इस मामले में हापुड़ कोतवाली में अस्पताल प्रबंधन रेनू बंसल के खिलाफ म्रतक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वहीँ जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम गीता बताया  जा रहा  है। महिला को प्रसव के लिए हापुड़ कचहरी स्थित इस नर्सिंग होम में डिलीवरी के लिए लाया गया था, महिला ने नार्मल डिलीवरी के बाद बच्चे को जन्म दिया, वहीँ इसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी तो उसे दूसरे अस्पताल ले जाए जाने का दबाव बनाया गया जिसके बाद महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं, और इस मामले की जांच की जा रही है.