पब्लिक ने पकड़ा लुटेरा

पब्लिक ने पकड़ा लुटेरा

CRIME UP Special News

फर्रुखाबाद(जनमत):  उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बैंक से पैसे निकाल कर अपने दिव्यांग बेटे के साथ ट्राई साइकिल से घर जा रही  पूर्व सैनिक की पत्नी के हाथ  से रुपयों से भरा झोला लूट कर आरोपी  फरार हो गया भागने के दौरान वह पेंड से टकरा गया उसे भीड़ ने पकड़कर जमकर पीट दिया और उसके पास से नकदी बरामद कर ली कोतवाली फतेहगढ़  क्षेत्र के अपर दुर्गा कालोनी निवासी श्यामवती पूर्व सैनिक की पत्नी है|

वह अपने दिब्यांग बेटे 45 वर्षीय वीरपाल सिंह के साथ फतेहगढ़ एसबीआई में आयी थी जंहा खाते से 40 हजार रूपये निकले और दिब्यांग पुत्र वीरपाल के साथ उसकी ट्राई साइकिल से घर के लिए निकली वह दोनों अपने घर के पास  पंहुचे तो उधर से निकल रहे एक बाइक सबार से ट्राई साइकिल में धक्का लगाने के लिए कहा तो बाइक सबार युवक ने अचानक श्यामवती के हाथ  से रुपयों बाला छोला लूट लिया लेकिन कुछ रूपये मौके पर ही गिर गये और कुछ रूपये लूटकर आरोपी  बाइक सबार फरार हो गया अचानक बाइक सबार कर्नलगंज गुरुद्वारा के निकट सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ में टकराकर गिर गया|

तो मौके पर मौजूद लोगों नें उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी पिटाई के दौरान ही उसके पास से रूपये भी बरामद हो गये घटना के बाद मौके पर पुलिस आ गयी उन्होंने आरोपी को हिरासत में ले लिया आरोपी ने अपना नाम काजिम निवासी हाथी खाना बताया पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गयी पकड़े गये बाइक सबार काजिम के पास एक डिस्कबर बाइक बरामद हुई जिस पर उसने कागज से फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी पुलिस ने बाइक भी कब्जे में ले ली|