पुलिस ने कच्ची शराब की खोदी “कब्र”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में जहाँ कच्ची शराब ने कई घरो के चिरागों की रौशनी छीन लि थी, वहीँ इसके बाद प्रदेश सरकार ने जहाँ अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही की वहीँ दूसरी ओर गोरखपुर जिले के अमरूतानी में आबकारी विभाग और पुलिस ने कच्ची शराब लेकर बड़ी कार्यवाही की हैं. यहाँ पर कच्ची शराब के जखीरे को जमीन के भीतर छिपाकर रखा गया था . वहीँ जेसीबी की मदद से पुलिस ने कच्ची शराब की कब्र खोदी और आबकारी विभाग और राजघाट पुलिस ने कच्ची शराब को नष्ट कर दिया  है.

वहीँ मौके पर कच्ची शराब बनाते हुए  कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं साथ ही इस अभियान में लगभग 300 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी हैं, वहीँ इस कार्यवाहीं में जिला आबकारी अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में आबकारी निरीक्षक भी नज़र आयें. वहीँ जॉइंट एक्साइज कमिशनर ने बताया की कच्ची शराब को लेकर अमरूतानी में छापेमारी की गई हैं, और बड़ी संख्या में कच्ची शराब को नष्ट किया गया है साथ ही ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी.