व्यापारी की हत्या के बाद इलाके में मचा हड़कंप

CRIME UP Special News

फ़तेहपुर(जनमत):- यूपी के फ़तेहपुर जिले में धारदार हथियार से व्यापारी की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया । घर के अंदर ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिंदकी कस्बे में 36 वर्षीय अमित गुप्ता की घर के अंदर हत्या कर दी गई है।सिर और गर्दन पर वार कर हत्या की गई है।

मृतक मुंबई में रहकर धागा बनाने का काम और मिड-डे-मील की सप्लाई करता था। वह एक सप्ताह पहले घर आया हुआ था। कल बच्चो के साथ ही उसकी पत्नी भी महाराष्ट्र से घर आई है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि घर के अंदर दाखिल होने की कहीं से जगह नही है। पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था। संभवता इस हत्याकांड में मृतक के पत्नी पर संदेह है। बहरहाल मृतक के मां की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Reported By:- Bheem Shankar

Posted By:- Amitabh Chaubey