सडक हादसे में देवरानी, जेठानी एवं देवर की मौत

सडक हादसे में देवरानी, जेठानी एवं देवर की मौत

UP Special News

फर्रूखाबाद(जनमत):- फर्रूखाबाद  सडक हादसे में देवरानी जेठानी एवं देवर की मौत हो जाने पर कोहराम मच गया  हादसे में जनपद मैनपुरी थाना किशनी के ग्राम गोसलपुर निवासी 22 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र सियाराम सक्सेना, 30 वर्षीय आलोक सक्सेना व उसकी 27 वर्षीय पत्नी पूजा बाइक से कोतवाली फर्रूखाबाद के मोहल्ला नोनमगंज जा रहे थे पूजा की गोद में उसका 10 माह का बेटा था जब बाइक सांय थाना जहानगंज ग्लोबल स्कूल राजपूताना के पास से गुजर रही थी तभी किसी वाहन की जोरदार टक्कर लगने से तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया जब  कि बालक दूर गिरने के बाबजूद बाल-बाल बच गया। बालक को मौके पर पहुंची  जहानगंज पुलिस ले गई। ईएमटी संदीप ने तीनों घायलों को लोहिया अस्पताल  पहुंचाया। डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

अंजू एवं राहुल पूजा की  देवरानी एवं देवर थे। पूजा नोनमगंज निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी  सुरेन्द्र सक्सेना की पुत्री थी। पूजा देवरानी व देवर के साथ मायके जा रही  थी। हादसे की सूचना मिलते ही सुरेन्द्र पत्नी सरला आदि परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे। महिलाये पूजा आदि को मृत देखकर बुरी तरह विलखती रही। जब  कि बालक दूर गिरने के बाबजूद बाल-बाल बच गया। बालक को मौके पर पहुंची  जहानगंज पुलिस ले गई। ईएमटी संदीप ने तीनों घायलों को लोहिया अस्पताल  पहुंचाया। डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। अंजू एवं राहुल पूजा की  देवरानी एवं देवर थे।