आज़म खान के फिर बिगड़े बोल…

UP Special News

रामपुर (जनमत) :- सपा के कद्दावर नेता और अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहेने वाले आज़म ख़ान चुनाव आयोग का बैन ख़त्म होने के बाद एक बार फिर अपने तेवर में नज़र आये। इस बार आज़म ख़ान ने भाजपा प्रत्याशी और पुलिस प्रशासन पर संगीन आरोप लगाया है और बताया कि  पुलिस की गाड़ीयों  से क्षेत्र में मतदाताओं के बीच बांटने के लिए पैसा लाया गया था जिसके लिये सरकार और खास तौर पर ज़िला प्रशासन की मिलीभगत से ऐसा संभव हुआ है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए… इसी के साथ ही आज़म ख़ान ने बताया कि अगर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मंडी के बराबर से भी गुजरते हैं तो इसका यहीं मतलब होगा के ये ईवीएम से कोई छेड़छाड़ कर रहे हैं। आपको बता दे की नवीन मंडी में रामपुर के चुनाव में प्रयोग की गयी ईवीएम मशीने जमा है।

इसी के साथ ही आज़म ख़ान ने सीबीआई और इंटरपोल  से इस विषय में जांच कराएँ जाने की माग भी की है. सपा नेता ने मांग की है कि एसपी और डीएम की गाड़ियों की इस दौरान चैकिंग की जानी चाहियी चूकी पुलिस की गाड़ियों में हैकिंग मशीन भी हो सकती है.