एक “लोटे” की वजह से टूट गयी “शादी”…

UP Special News

लखीमपुर खीरी (जनमत) :-  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित एक गांव में शादी के दौरान अचानक दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद हडकंप मच गया. वहीँ बताया  जा रहा है कि द्वारचार के समय दूल्हा पानी से भरा लोटा नहीं उठा सका। इसकी जानकारी जब दुल्हन को हुई तो वह परेशान हो उठी और शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इससे लड़के पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया। काफी प्रयास के बाद भी जब दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो मामला कोतवाली पहुंचा। यहां भी युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। इस पर दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया और शादी किए बिना बरात लेकर लौट गए।

वहीँ बताया जा रहा है कि द्वार पूजन के समय जब दूल्हा पहुंचा तो पुरोहित ने लोटा उठाकर जल छिड़कने को कहा। जिस पर दूल्हा लोटा नहीं उठा सका। इस पर वहां मौजूद महिलाओं को संदेह हुआ। इस पर महिलाएं दूल्हे को लेकर घर के अंदर आई और दोबारा पानी से भरा लोटा दे कर उठाने को कहा। दूल्हे ने लोटा उठाने की जब कोशिश की तो उसके हाथ कांपने लगे और वह लोटा नहीं उठा सका। यह देख दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। वहीँ घबराए दूल्हे के पिता ने यूपी 100 पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद दुल्हन को बुलाकर पूछताछ की तो जिस पर दुल्हन ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। काफी देर तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे का सामान वापस करने पर राजी हो गए। हालाँकि यह घटना चर्चा का विषय ज़रूर बनी हुई है.