भाजपा प्रत्याशी रवि किशन कई दिनों से कर रहे जनसंपर्क

UP Special News

गोरखपुर/जनमत। गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन इन दिनों लगातार जनसंपर्क में जुटे हैं। लोगों से मिलकर सरकार की नीतियों के बारे में चर्चा कर सांसद ने लोगों से कमल के फूल पर बटन दबाने की अपील कर रहे हैं। गुरुवार को सांसद रवि किशन ने जगह—जगह सभाएं कर जनता से अपील की।

सांसद रवि किशन ने गुरुवार को खोराबार मंडल के फुर्सतपुर, जंगल चेचरी एंव रायगंज बाजार में नुक्कड़ सभा की। इसके साथ ही आज शाम सांसद रवि किशन ने मालवीय नगर मंडल के अक्षैबर दास की कुटी, गायत्री नगर, झरना टोला, विस्मिल नगर मंडल के शाहपुर पानी टंकी, दीनदयाल नगर मंडल के नेशनल मेडिकल हाल गोलघर व मालवीय नगर मंडल के हनुमान मंदिर भैरोपुर में नुक्कड़ सभा करेगें।

सांसद रवि किशन ने अपने नुक्कड़ सभाओं में कहा कि आज देश विश्व कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का तीव्र गति से विकास हुआ है। आज सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश बना है। सीएम योगी के नेतृत्व में आज यहां कानून का राज है। आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। बेटियां सुरक्षित हैं।

REPORT BY – AJEET SINGH

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR