रोपवे के जरिए कुछ ही मिनटों में करिए “मां कामाख्या” का दर्शन…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- लुम्बिनी में केबल कार (रोपवे) भारत के उत्तर प्रदेशके सोनौली से केबल 27 किलोमिटर उत्तर नेपालके बुटवल शहर मे बना है । ये केबलकार नेपाल के लुम्बिनी प्रदेश का पहला केबलकार हे । इस केबलकार को नेपाल उधोग महासंघ के अध्यक्ष चन्द्रप्रसाद ढकालका की कंपनी आइ एम ई ग्रुप ने लिड किया है और बुटवल हिल्स लुंबिनी केबलकर प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है । केबल्कार का बॉटम स्टेशन बुटवल के गोल पार्क मे बनाया गया है तो टॉप स्टेशन पाल्पा जिला के तिनाउ गाउ पालिका के शिखर पर बसन्तपुर पहाड पर बनाया गया है । टॉप स्टेशन समुन्द्री सतह से करीब एक हजार मीटर उचाइ पर है ।

यह स्टेशन काफी ऊंचाई पर होने के कारण केबल कार का टॉप स्टेसन पर क्लाइमेट बिलकुल अलग और रहस्मई होता है गर्मी सिजन मे बहुत शितल और ठन्डीके सिजन मे गरम होता है । केबल कार के टॉप स्टेशन से बुट्वल से लेकर भारत के बॉर्डर जिला सुनौली तक का दृश्य देख सकते है। टॉप स्टेशन मे प्रख्यात कामाख्या माता का मन्दिर भी है एक हजार वर्ष पुराना है वहीं भगवंती मन्दिर महादेब शिव के वाहन नंदी का मंदिर पोखरी आदि आकर्षक धार्मिक स्थल भी बने है । निकट भविष्य मे केबल कार के टॉप स्टेशन मे 150 बेडों और एक हजार लोगों के ठहरने के लिए बैक्वेट हाल भी बनाया गया है। केबल कार टॉप स्टेशन पर होटल बैंकट हॉल के अलावा कैसीनो और स्विमिंग पूल बनाने की तैयारी भी चल रही है इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 5 अरब रुपए खर्च होंगे। केबल कार के संचालकों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट में 40% भारतीयों का हिस्सा है भारत के उत्तर प्रदेश के नागरिकों को ध्यान में रखकर इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है ।केवल कार पर यात्रा करने के लिए 750 भारतीय रुपए की टिकट लगेगी।

REPORT- AJEET SINGH…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…