मण्डल रेल प्रबन्धक ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने 23 जुलाई, 2021 से जापान में शुरु हो रहे टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ में लगे सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली।

इस मौके पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव, मण्डल क्रीडा अधिकारी एवं वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डॉ 0 हरिश रैड़तौलिया, वरिष्ठ ईडीपीएम यू.पी.सिह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/सा0 अमिताभ कुमार, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज कुमार सिंह व अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

आप को बता दे  पूर्वोत्तर रेलवे की एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने टोक्यो ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई कर रेलवे तथा देश का मान बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि भारत की खेल-कूद गतिविधियों में भारतीय रेल का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। टोक्यो ओलम्पिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के दल में भारतीय रेल के बहुत से खिलाड़ी सम्मिलित है।

टोक्यो ओलम्पिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के प्रोत्साहन एवं उनका मनोबल बढ़ाये रखने के लिए चलाये जा रहे राष्ट्रीय अभियान के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनो तथा खेल स्टेडियमों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये जा रहे है।

इससे खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ जन-सामान्य में खेलों तथा बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey