ड्रैगन फ्रूट व स्ट्रॉबेरी की खेती कम लागत में अधिक मुनाफे वाली खेती

UP Special News

चन्दौली (जनमत):- जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के प्रगतिशील कृषक सुनील कुमार मौर्य व  अनिल मौर्य के यहां स्ट्राबेरी, मक्का, टमाटर, शिमला मिर्च, तरबूज एवं अन्य सब्जियों की खेती को जनपद में बढ़ावा देकर अपनी आय को दोगुनी किया जा रहा। उन्होंने कहा जनपद के अन्य किसान बंधुओं को पारम्परिक खेती के अलावा छोटे-छोटे जगहों पर स्ट्राबेरी एवं ड्रैगन फूट एवं अन्य फल, सब्जियों की खेती की बेहतर प्रशिक्षण-गोष्ठियों के माध्यम से जानकारी दिलाकर उनके आय में बढ़ोतरी हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

और भी कार्यक्रम आयोजित कर कृषि विभाग व उद्यान विभाग के वैज्ञानिकों के माध्यम से प्रगतिशील किसको को आमंत्रित कर अन्य किसान भाइयों को खेती की विविधता के बारे जानकारी दी जाएगी  अपील किया जाएगा कि धान गेहूं के अलावा अन्य फसलों को भी उगाये अपने आय में बढ़ोतरी कर सके इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Reported By:- Umesh Singh

Posted By:- Amitabh Chaubey