सीएम योगी के प्रयास से यूपी में बढ़ रहा “विदेशी निवेश”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- सीएम योगी के प्रयास से यूपी में बढ़ रहा विदेशी निवेश और निवेश के साथ ही यूपी में बढ़ रहे रोजगार के साधन जिसके बाद यूपी में विदेशी निवेश 712.35 से बढ़कर 785.55 यूएस डॉलर हुआ . इससे पहले जून 2021 से दिसंबर 2021 के बीच यूपी में निवेश का मूल्यांकन प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाने में यूपी 11वें नंबर पर था जो कि जल्द यूपी देश के शीर्ष पांच राज्यों में होगा शुमार.वहीँ दूसरी छमाही में 5211.98 करोड़ से बढ़कर 5758.17 करोड़ हुआ निवेश. आपको बता दे कि यूपी में 39 विदेशी कंपनियों की परियोजनाओं पर चल रहा काम इसी के साथ ही यूपी सरकार ने निवेश करने वाली कंपनियों को  जमीन उपलब्ध करा दी.

वहीँ इनसे 20559 करोड रुपए का विदेशी निवेश का अनुमान लगा गया है . जर्मनी की कंपनी वाईका इंस्ट्रूमेंट को गाजियाबाद में दी गई जमीन. यूके की वेबले एस्कॉर्ट को हरदोई में दी गई जमीन. एबी मौरी 1100 करोड़ की लागत से पीलीभीत पर लगा रही फूड प्लांट .यूपीसीडा ने 275 एकड़ जमीन करवाई उपलब्ध वहीँ पेप्सीको यूपी में 814 करोड़ का कर रही निवेश और आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट रायबरेली में लगा रहीऑक्सीजन प्लांट . इसी के साथ ही एयर लिक्विड 360 करोड़ का निवेश यूपी में कर रही. ब्रिटानिया, डिक्सन की परियोजनाएं भी जल्द होंगी शुरू जिससे लोगो को अधिक रोजगार के अवसर मिल सकेंगे.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..