प्रधानमंत्री आवास योजना में धनउगाही बर्दाश्त नही – प्रेमसागर पटेल

UP Special News

महराजगंज (जनमत) :-प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब,वंचित,मजदूर और समाज के अंतिम व्यक्ति को छत मुहैया कराने के लिए चलाई जा रही है इसमें भ्र्ष्टाचार और धनउगाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त बातें विधायक प्रेम सागर पटेल ने इस योजना की समीक्षा करते हुए कही।

शुक्रवार को नगर पालिका परिषद सिसवा कार्यालय पहुचे स्थानीय विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि यह मोदी सरकार द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद लोगों को आवास मुहैया कराने की योजना है। इसमे कुछ लोगो द्वारा धनउगाही का मामला संज्ञान में आया है।प्रधान जनार्दन यादव, रामअवध चौरसिया ने अपने गांव में सूडा एव नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा वसूली की बात की जिसपर विधायक ने जिलाधिकारी से बड़ी नगरपालिका का हवाला देते हुए इस योजना में उपजिलाधिकारी एव विकास खंड अधिकारी के निर्देशन में कराने की बात की।
इस दौरान जितेंद्र पाल सिंह, बैजनाथ सिंह,दीपक सिंह,अरुण पटेल,प्रमोद जायसवाल,मनोज सिंह,सभासद किशोर उर्फ नंदन सिंह,धर्मेंद्र शुक्ला, विनोद रौनियार,अंकुर मिश्र,मनोज जायसवाल,अशोक पटेल,उत्पल विश्वास,रविन्द्र चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Report-Vijay Chaurasiya