महाराजगंज में चेकिंग के दौरान “गोवंश” हुआ “बरामद”….

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- योगी सरकार लगातार गौ हत्या रोकने के प्रयास और कड़ा कानून बनने की बात कर रही है वहीँ दूसरी तरफ गौ तस्करी से जुड़ी घटनाये  हैरान करने वाली है। महराजगंज जनपद में गौ तस्करी और गौ हत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ी चौकी पुलिस ने एक पिकप से 5 गायों को बरामद किया है।  सभी गायों को नशीला इंजेक्शन लगाकर इनके पैर बांधकर बुरी तरह से पिकप में लादा गया था। पुलिस की सजगता से महराजगंज फरेंदा रॉड पर तेज गति से पिकप जाते समय पुलिसकर्मियो को शक हुआ। टार्च जलाकर दोनों तरफ से रोकने का इशारा किया इसी दौरान पिकप रोककर ड्राइवर फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकप में कराह रही गायों को निकाला और उन्हें खाना पानी दिया गया। महराजगंज के श्यामदेउरवा पनियरा पुरन्दरपुर आदि थाना क्षेत्र से लगातार गौ तस्करी की घटनाएं सामने आती रही हैं…. मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने बताया कि चेकिंग के दौरान महाराजगंज से पकड़ी की तरफ एक गाडी आ रही थी जो की बैरियर से कुछ ही दूरी पर रुक गयी और मौके से ड्राईवर फरार हो गया, जिसके बाद गोवंश की बरामदगी हुई है और प्रकरण में विधिक कार्यवाही प्रचलित है..

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Vijay Charuasiya, Mahrajganj.