ड्रोन कैमरे के द्वारा गांवो का किया गया “भू सर्वेक्षण”

UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर में स्वामित्व योजना के तहत राजस्व विभाग गावों का अभिलेख तैयार कर रहा है बृहस्पतिवार को राजस्व वा जेयसाई टीम के मौजूदगी में गांवो का ड्रोन कैमरे के द्वारा भू सर्वेक्षण कराया गया जिसमें अधिकारियों व क्षेत्रीय लेखपाल दीपचंद के द्वारा बताया गया तैयार अभिलेखों से लोगों को मालिकाना हक मिलेगा साथ ही भूमि संबंधित विवाद में कमी आएगी राजस्व विभाग वा जेयसाई टीम के नेतृत्व में न्याय पंचायत नेरी संसणा रुस्तमनगर कोल्होरा जहांसापुर अर्मिता मैं ड्रोन कैमरे के द्वारा भू सर्वेक्षण किया गया बृहस्पतिवार ड्रोन सर्वेक्षण टीम गांव के आबादी वाले हिस्से वह खाली जमीन की पड़ताल की अधिकारियों का कहना है कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वे कराकर नक्शा तैयार किया जाएगा जो भू स्वामियों को दिया जाएगा.

इससे उन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा ड्रोन कैमरे को देख व अधिकारियों को देखकर गांव की काफी भीड़ जमा हो गई जिसमें लेखपाल दीपचंद के द्वारा बताया गया यह शासन के निर्देश पर अभियान के तहत स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन कैमरे के द्वारा भू सर्वेक्षण कराया गया है इस दौरान मौके पर उपस्थित रहे लेखपाल दीपचंद सफाई कर्मचारी आदि ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित रहे।

REPORT- ANOOP PANDEY..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..