अखिलेश यादव के करीबी नेता जुगेंद्र यादव के भाई और भतीजे की संपत्ति हुई कुर्क

UP Special News

एटा (जनमत):-  अखिलेश यादव के करीबी समाज वादी पार्टी के कद्दावर नेता जुगेंद्र सिंह यादव के सगे भाई रामनाथ यादव सहित भाई भतीजों की पुलिस प्रशासन ने उनके पैतृक गांव अमृतपुर रघूपुर में संपत्ति कुर्क कर ली है।कुर्की कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वर्ष 2021 में अलीगंज कोतवाली में पंजीकृत एक मुकद्दमे के तहत अलीगंज थाना पुलिस ने धारा 183 के तहत न्यायालय के निर्देश पर इन सपा नेताओं की चल संपत्ति कुर्क की गई है।

पुलिस द्वारा धारा 182 के तहत पूर्व में सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के भाई रामनाथ और उनके भतीजों कें पैत्रक गांव अमृतपुर स्थित आवास पर पुलिस द्वारा नोटिस चस्पा किए गाये थे।इस दौरान गांव गांव में पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गस्त किया है।न्यायालय के निर्देश पर सपा नेताओं की चल संपत्ति कुर्क किए जाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया था।कुर्की कार्यवाही के दौरान अलीगंज,जसरथपुर,जैथरा ,रामपुर,नया गांव समेत सर्किल भर का पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

आखिर किस मामले में सपा नेताओं पर हुई पुलिसिया कार्यवाही

अलीगंज विधायक रह चुके सपा नेता रामेश्वर यादव और एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके परिवारी जनों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।हत्या करने का प्रयास,लूट,और महिला के साथ छेड़छाड़ करने मामले में उनके भाई सपा नेता रामनाथ यादव और उनके बेटे विक्रांत यादव,भतीजे पुष्पेंद्र यादव,और प्रमोद यादव के जसरथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अमृतपुर में स्थित पैतृक आवास पर पुलिस ने कुर्की की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

वर्ष 2021 में सपा नेता जैथरा ब्लाक के पूर्व प्रमुख रामनाथ यादव और उनके बेटे भतीजों पर सजला देवी पत्नी कश्मीर सिंह निवासी अमृतपुर ने अलीगंज कोतवाली पर उक्त सपा नेताओं के विरुद्ध एफ आई आर पंजीकृत करवाई थी।न्यायालय ने उक्त सपा नेताओं को विवेचना में विवेचक का सहयोग करने पर ससर्त जमानत दी थी।परंतु उक्त सपा नेताओं द्वारा न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करते हुए जांच में सहयोग नहीं किया गया।पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर पूर्व में नोटिस चस्पा कर 182 की कार्यवाही को पूर्व में किया गया ।परंतु मुकद्दमा पंजीकृत होने के समय से ही उनकी अभियुक्त गण फरार चल रहे है।पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया है।वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव अन्य मामले में एटा जेल में निरुद्ध हैं।

Reported By- Nand Kumar 

Published By- Ambuj Mishra