तेंदुए के हमले से दहशत में “कुशीनगर”…

UP Special News

कुशीनगर (जनमत):- कुशीनगर जिले के खड्डा थानाक्षेत्र के  भैसहा और पकड़ी गाँव मे तीन लोग सहित खड्डा नगर में एक महिला के ऊपर तेंदुए के हमले के कारण आसपास के लोग दहशत में है…. वनविभाग और जिलाप्रशासन की लापरवाही के कारण मंगलवार से अब तक तेंदुए के हमले में 4 लोग घायल हो गए है….देखिए तेंदुए की दहशत से पीड़ित इलाको के लोगो ने सुनाई दास्तान…घरों के बाहर आग जलाए बैठे लोग …. तो कही झुंड में खड़े हैं … ये लोग दो दिन पूर्व गाँव मे हुए एक 6 साल की बच्ची और 26 साल की युवती के ऊपर तेंदुआ के हमले से बुरी तरह घायल करने के बाद … तेंदुए की अबतक वन विभाग में पकड़ा न जाने के कारण लोगो की रात दहशत में गुजर रही है… ग्रामीण अपने बच्चों और जानवरो को बचाने के लिए पहरा दे रहे हैं …

अबतक तेंदुए द्वारा तीन अलग-अलग जगहो पर हमला कर 4 लोगो को घायल करने की बात सामने आ रही है…. लेकिन वनविभाग और स्थानीय प्रशासन कागजो में मामलों की खानापूर्ति में जुटा है… आप खुद ही सुनिए अधिकारी क्या कह रहे है…एक तरफ जहां वन विभाग के लोग कागजो में ही तेंदुए को पकड़ने का दावा करते नही थक रहे है पर हमारी टीम की पड़ताल में ग्रामीणों ने बताया अबतक वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से परेशान हैं…

एक तरफ इलाके के लोग तेंदुए के हमले से लगातार जख्मी हो रहे हैं तो वही लोगो की कुशीनगर जिले का स्वस्थ महकमें पर लगाए जा रहे आरोप स्वास्थ्य विभाग  के लोगो के अंदर से मर चुकी इंसानियत को दर्शा रहा  हैं.. 22 टाके लगने के बाद 6 साल की मासूम के परिजनों से पैसे की माँग और न देने पर रेफर का हवाला देना और पैसे लेने के बाद जख्मी पीड़ितों को घर भेज देना स्वास्थ्य महकमे पर गम्भीर सवाल खड़े कर रहा है…

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By: Pradeep Yadav…