कबूतरों की उड़ान विजेताओं को अपर जिला अधिकारी ने किया सम्मानित

Exclusive News UP Special News

रामपुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले रामपुर में कबूतर बाज़ी का टूर्नामेंट नवाबो के ज़माने से आज भी कायम है जिसमे कोमिले कबूतरों की उड़ान कराई जाती है और जो विजेता होता है उसको ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया जाता है साथ ही इनाम से भी नवाजा जाता है। रामपुर जे के पिजन क्लब की ओर से सर्वश्रेष्ठ कबूतर उड़ान पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये साथ ही कबूतर की उड़ान पर लोगों को संदेश दिया|

इस खेल को मनोरंजन के तौर पर खेला जाए पुरस्कार वितरण समारोह में गणमान्य लोगों के अलावा आला अधिकारी मौजूद रहे पुरस्कारों का वितरण उस्ताद  परवेज मलिक व केमिस्ट ऐसो के जिला महासचिव व वरिष्ठ प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार  नूर मोहम्मद खां ने वितरित किये कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी रामपुर द्वारा की गई, जिसमे सेकड़ो लोग मौजूद रहे है।।