पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई

CRIME UP Special News

फ़तेहपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद फ़तेहपुर में पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले बड़ी कार्यवाई की है। जिले में 500 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्यवाई की है। साथ ही 30 हजार से ज्यादा असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई कर 8200 अराजक तत्वों को अब तक पाबंद किया जा चुका है।

इसके अलावा जिले में 75 ऐसे टॉप टेन अपराधी हैं, जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हर पोलिंग बूथ पर एक पुलिस कर्मी को इंचार्ज बनाया गया है। जिसके देखरेख व निगरानी में अब तक चिन्हित कर 500 से ज्यादा अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाई की गई है, इसके साथ ही 75 टॉप टेन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।

30 हजार से ज्यादा ऐसे असामाजिक तत्व है, जिन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई कर 8200 अराजकतत्वों को पाबंद किया गया है। एसपी के मुताबिक गुंडा एक्ट के तहत जिन अपराधियों पर अब तक एक्शन लिया गया है, उनके खिलाफ जल्द ही बड़े पैमाने पर जिला बदर की भी कार्यवाई की जाएगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Bhim Shankar