प्रतापगढ़ क्या कांग्रेसी गढ़ को भेद पाएगी सीएम की जनसभा…

UP Special News

प्रतापगढ़(जनमत) : – यूपी के प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास विधान सभा वर्ष 1980 से लेकर करके अब तक जिले के रामपुर विधानसभा खास कांग्रेसी का गढ़ रहा है। भाजपा की सुनामी में 2017 के चुनाव में भी कांग्रेस अपना कब्जा बरकरार रखा। बताते चलें वर्ष 1980 में पहली बार कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने चुनाव लड़ा तब से अब तक अनवरत चुनाव जीतते आए है। उप चुनाव में पुत्री आराधना मिश्रा जीती व 2017 विधानसभा में फिर उनकी पुत्री आराधना मिश्रा उर्फ मोना कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े विजय श्री भी हासिल की।

देखना यह है कि अभी तक यहां कोई मुख्यमंत्री या स्टार प्रचारक के रूप में रामपुर खास में दस्तक नहीं देता था इस बार सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रामपुर खास के नवा पुरवा में पधार कर एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रामपुर खास में भी कमल खिलाने की जोरदार अपील की। देखना तो अब यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील रामपुर खास पर कितना कारगर साबित होगी यह तो आने वाला विधानसभा 2022 ही स्पष्ट करेगा।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL… 

REPORT- VIKAS GUPTA…