RPF ने टोटी चोरो को किया गिरफ्तार

CRIME UP Special News

बनारस(जनमत):- रेल की संपत्ति चोरी करने वाले दो चोरो को RPF (Railway Protection Force) ने गिरफ्तार किया गया| मिली जानकारी के अनुसार बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और कान्स घुरहु सिंह यादव चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी ट्रेन नंबर 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस के कोच नंबर 2 से

बिबकाक और 3 लिफ्टकाक बाथरूम में लगी पानी की टोटी ले जाते हुए एक अभियुक्त को RPF ने पकड़ लिया| इन पर रेल कोच के बिबकाक और लिफ्टकाक बाथरूम में लगी टोटी चुराने और चोरी का समान खरीदने का आरोप है| बरामद रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 1500 से 2000  रुपये बताई जा रही है| गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव निवासी पिंटू बिंद(28) है|

पूछताछ में अभियुक्त पिंटू ने बताया कि अभी दो दिन पहले उसने शिवगंगा एक्सप्रेस से ट्रेन से टोटी और हैंड शॉवर चोरी किया था| और ये लोग चोरी के सामान को तुलसीपुर में कबाड़ की दुकान के मालिक कमलेश कुमार यादव को बेचा था| अभियुक्त की निशानदेही पर भेलुपुर थानाक्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी कमलेश कुमार (40) को RPF ने गिरफ्तार कर लिया है| RPF ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है|

Posted By:- Amitabh Chaubey