सपा सांसद का कोरोना पर बयान ….बीजेपी का सियासी कोरोना है

UP Special News

संभल (जनमत):- यूपी के जनपद सम्भल से सपा सांसद ड़ॉ शफीकुर्रहमान बर्क का कोरोना को लेकर बड़ा ही लापरवाही वाला बयान सामने आया है, सपा सांसद ने मुस्कुराते हुए कहा है कि ये जो कोरोना का प्रोपगंडा है |

ये असल में सियासी कोरोना है ये बीजेपी का सियासी कोरोना है, ये सियासी कोरोना से डर रहे है, क्योंकि दिल्ली में राहुल गांधी दाखिल हुए है, तो इन्हें परेशानी हो रही है, कोरोना का अभी पता नहीं क्या हालात है, लेकिन सियासी कोरोना ज्यादा फैला हुआ है | इस वक्त वहीं सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने आरजेडी के नेता अब्दुल कारी सिद्क्की के उस बयान को नकारा दिया है |

जिसमें उन्होंने कहा है कि अब उन्हें भारत मे रहने से डर लग रहा है | उन्होंने तो अजने बच्चो को ही विदेश में बसने के लिए कह दिया है, सपा सांसद बर्क इस ओर जवाब देते हुए कहा है ये देश हमारा है वो तो कही जाने वाले नहीं है, यहीं के हालात सुधारने होंगे,क्योकि यहाँ पर मुसलमानो के साथ ज्यादती हो रही है इसका जवाब हम 2024 के लोकसभा चुनाव में देंगे | 

Reported By :- Ramvresh Yadav

Published By :- Vishal Mishra