सीएम योगी के खास माने जाने वाले एसटीएफ के अमिताभ यश को मिली एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की भी जिम्मेदारी

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश सरकार ने जहां एक ओर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रहे प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर नई जिम्मेदारी दी है वहीं दूसरी ओर योगी सरकार ने एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश की भी जिम्मेदारी बढ़ाते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का अतिरिक्त प्रभार का जिम्मा भी शौप दिया है | अमिताभ यश अब एडीजी एसटीएफ सहित एडीजी लॉ एंड ऑडर की भी कमान संभालेंगे।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रहे प्रशांत कुमार के कार्यवाहक डीजीपी बनने के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का पद रिक्त था |

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर तैनाती को लेकर कई सीनियर आईपीएस अधिकारियों के नामों की चर्चा चल रही थी। लेकिन जिन अधिकारियों के नाम की चर्चा हो रही थी योगी सरकार ने उससे इतर फैसला लेते हुए अमिताभ यश को एसटीएफ सहित एडीजी लॉ एंड आर्डर का अतिरिक्त प्रभार शौप दिया।

यूपी एसटीएफ के साथ अमिताभ यश का एक लंबा कार्यकाल रहा है| उत्तर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के मामले में अमिताभ यश की एक अहम भूमिका रही है । कुख्यात व बड़े अपराधियों पर नकेल कसने की बात हो या फिर गैंगस्टर पर लगाम लगाने की बात अमिताभ यश के नेतृत्व में एसटीएफ ने अहम भूमिका निभाई है।

आपको बता दें कि आईपीएस अमिताभ यश मूल रूप से बिहार के भोजपुर के रहने वाले हैं। इतना ही नहीं आईपीएस अमिताभ यश के पिता राम यश सिंह भी आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज पूरी की है| इसके साथ ही इन्होने आईआईटी कानपुर से केमिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की| जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी एग्जाम दिया और परीक्षा को पास कर आईपीएस अधिकारी बने| आईपीएस अमिताभ यश 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं |

वह बतौर एसपी और एसएसपी के पद पर जनपद संत कबीर नगर, बाराबंकी महाराजगंज, हरदोई, जालौन, बुलंदशहर, सहारनपुर, नोएडा व कानपुर जैसे जिलो में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं |
आईपीएस अमिताभ यश वर्ष 2007 में एसएसपी एसटीएफ के पद पर भी रह चुके है . उस समय उन्‍होंने बुंदेलखंड के जंगलों में डकैत ददुआ के खिलाफ अभियान चलाया था और उसे मार गिराया था. साथ ही उनकी टीम ने डकैत ठोकिया को भी मार गिराया था. आईपीएस अमिताभ यश को चित्रकूट के जंगलों को डकैतों से मुक्त कराने का श्रेय भी दिया जाता है. वर्ष 2017 में उन्हें आईजी एसटीएफ के पदभार की नई जिम्मेदारी मिली | इतना ही उनके कार्यों को देखते हुए वर्ष 2021 में एडीजी एसटीएफ की नई जिम्मेदारी मिल गई |

आईपीएस अमिताभ यश ने 150 से अधिक बदमाशों को ढेर किया है. उन्होंने यूपी में नशीली दवाओं की तस्करी से लेकर पेपर लीक गैंग तक पर शिकंजा कसा है. इसके अलावा कानपुर के बिकरू कांड में भी उनकी टीम ने कार्रवाई की थी. जिसमें पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे कुख्यात विकास दुबे को मार गिराया गया था. इसके अलावा इस कांड में शामिल अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था. आईपीएस अमिताभ यश कई बड़े मामलों को लीड कर चुके हैं साथ ही उन्होंने कई आरोपियों को जेल तक पहुंचाने का काम किया है।

Written & Published By- Ambuj Mishra