प्रतापगढ़ (जनमत) :- यूपी के प्रतापगढ़ जेठवारा लगातार हो रही बरसात के चलते गजराही सीएचसी की छत जगह-जगह टपक रही है। जिसके कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के बरामदे में तथा अन्य कई कमरों की छतों से बरसात का पानी टपक रहा है। छत में ज्यादा नमी आ जाने के कारण कमरों का प्लास्टर भी छोड़ रहा है, इसके अलावा भवन भी जर्जर हो रहे हैं।
अस्पताल कर्मियों ने बताया कि छत टपकने के कारण हम लोगों को काम करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तथा उपकरण एवं कागजातों की भी सुरक्षा करनी पड़ रही है। अगर अस्पताल के छतों की मरम्मत हो जाए तो छत से पानी का टपकना बंद हो जाएगा। यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है।बरसात के चलते छत से पानी टपकने की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया जाता है। मरम्मत कराने का उच्चाधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता आ रहा है और कोई इस मामले में ठोस कदम फिलहाल उठाता नज़र नहीं आ रहा है और आने वाले दिनों में अगर कोई घटना घटित होती है, तो हैरान होने कि बात नहीं होगी चूंकि भवन बेहद जर्जर हो चूका है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- VIKAS GUPTA…