कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगो को बांटे दिशा-निर्देश वाला पम्पलेट और मास्क

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- कोरोना वायरस ने चीन से शुरू होकर धीरे धीरे  पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है, वही दूसरी तरफ भारत में भी तेजी से ये अपने पैर पसार रहा है। दुनिया को झकझोर देने वाले “कोरोनावायरस” की वजह से देश में  91 मौतें अब तक हो चुकी है| इसे देखते हुए सरकार ने इसे आपदा का दर्जा दे दिया है।वही उत्तर प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव के लिये उतरे लोगों को बचाव के निर्देश वाला पर्चा और मास्क बांटा गया।

जिस तरीके से कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व मे फैला हुआ है, उसी से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये राष्ट्रीय जनशान्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने चौक घण्टाघर से निकल कर पूरे शहर भर मे आमजनमानस को बचाव के दिशा-निर्देश वाला पम्पलेट और मास्क बांटा और साथ ही साथ साफ सफाई के बारे मै भी बतया| कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगो को सजग एवं जागरूक भी किया।

Posted By:-VIKASH GUPTA