प्रदेश के सदन में बनेगा “अनोखा रिकॉर्ड”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश विधानमंडल की लगातार 36 घंटे कार्यवाही चलेगी, जिससे एक तरह का अनोखा रिकॉर्ड बनेगा। प्रदेश के दोनों सदनों में बुधवार सुबह 11 बजे से बृहस्पतिवार रात 11 बजे तक महात्मा गांधी के जीवन-दर्शन के साथ ही सतत विकास लक्ष्य 2020-30 के सभी 16 बिंदुओं पर लंबी चर्चा जारी हैं । आपको बता दे कि यह पहला अवसर है जब किसी खास मौके पर सदन की कार्यवाही लगातार इतने लंबे समय तक चलेगी।

हालांकि विपक्ष ने इस सत्र के बहिष्कार का फैसला किया है। इससे पहले सत्र की तैयारियों के लिए आहूत सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में भी विपक्षी नेता शामिल नहीं हुए। जिससे स्पष्ट हो गया की विधानमंडल के सत्र के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों की उपस्थिति होने की सम्भावना न के बराबर थी, फिलहाल ऐसा पहली बार होगा की प्रदेश के विधान मंडल की कार्यवाही लगातार 36 घंटे निरंतर चलेगी.

Posted By :- Ankush Pal