मेरठ(जनमत):- उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल कॉलेज समेत तमाम क्वारंटीन सेंटर की बदहाली की खबरों के बीच यही से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीज खुशी मनाते हुए नज़र आ रहा है। वायरल हुए वीडियो से साफ है कि उसको सभी तरह की मेडिकल सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाएं भी समय पर मिल रही है। यही वजह है कि कोरोना मरीज वायरल वीडियो में अपनी खुशी का इज़हार करते नज़र आ रहा है। ये वायरल वीडियो मेरठ के हापुड़ रोड स्थित मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज का है। इसमें यहां पर भर्ती कोरोना मरीज इस बीमारी में भी आनंद ले रहे हैं और देखिये कैसे अपनी खुशी मना रहे है। मरीजों की माने तो इस बीमारी से जीतने के लिए आत्मविश्वास होना जरूरी है। जुनैद नाम के एक मरीज ने इस वीडियो को बनाया है और उसी ने इसको वायरल भी किया है।
जुनैद का कहना है कि यहां पर 2 वार्डों में महिला और पुरुष मरीजों को अलग – अलग रखा गया है। यहाँ पर साफ-सफाई से लेकर खाने-पीने और दवाइयों की अच्छी व्यवस्था की गई है जिसकी वजह से यहां भर्ती मरीज भी जल्दी जल्दी ठीक होकर जा रहे हैं। जुनैद रजबन निवासी 85 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला बिल्किस बानो के संपर्क में आया था। बिल्किस भी इस लड़ाई से जंग जीतकर जा चुकी है। जिसके बाद जुनैद समेत यहाँ भर्ती बाकी और मरीजों को विश्वास है कि वह भी कोरोना को मात देकर जल्द ही अपने घर परिवार पहुंच जायेगा।
Posted By:-Narendra Gautam