उधारी के पैसे चुकाने के लिए 22 वर्ष के युवक का किया अपहरण…

CRIME

बहराइच/जनमत। उधारी का पैसा न चुका पाने पर अपहरणकर्ता ने ऐसी रची साजिश कि पुलिस भी चकरा गई। अपहरणकर्ता दोस मोहम्मद उर्फ शेर अली ने अपने ही गांव के निवासी रियाज अहमद के पुत्र अकरम उम्र करीब 22 वर्ष को गुमराह करके इलाज कराने की बहाना बनाकर उसकी ही मोटर साइकिल से चिचड़ी चौराहा आसाम रोड पर ले गया जहां पर उसके साथी कमरूद्दीन अपने साथी समीम, इस्लाम, राजू व इस्माइल के साथ मौजूद था। दोस मोहम्मद कमरूद्दीन के मुम्बई स्थित होटल में काम करता था। कमरूद्दीन से दोस मोहम्मद ने 80,000 रूपये उधार लिये थे जिसे वापस नही कर पा रहा था। जिसको लेकर आये दिन कमरूद्दीन और दोस मोहम्द में तनाव रहता था।

पुलिस ने बताया कि पैसे के लिये दोस मोहम्मद ने कमरूद्दीन व उसके अन्य साथियो से मिलकर वादी मुकदमा के लड़के अकरम के अपहरण की योजना बनाकर वादी मुकदमा के लड़के को चिचडी चौराहे पर ले गये। जहाँ पर पहले से कमरुद्दीन के साथी चार पहिया यूपी 40 एएस 7623 मे इंतजार कर रहे थे। सभी ने अकरम को कार मे डाला व कमरुद्दीन ने अपने अन्य साथी बब्बन से मिलकर अपहृत को कृष्ण प्रताप के घर पर बंधक बनाकर रखा व वही से फिरौती की मांग बानो पत्नी दोस मोहम्मद के माध्यम वादी मुकदमा रियाज से की व अपहृता को डराने के लिए बब्बन ने फायर भी किया। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अपहृत अकरम को सकुशल छुडाया व मौके से 1. दोस मोहम्मद 2. कमरूद्दीन 3. बब्बन सिंह उर्फ संतोष कुमार 4. कुलदीप शुक्ला 5. कृष्ण प्रताप उर्फ जज को गिरफ्तार किया गया। जबकि 04 लोग मौके से भाग गये। मुकदमा उपरोत् में गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणों मे बब्बन पूर्व मे कई मुकदमो मे जेल जा चुका है। 25,000 रुपये ईनामिया अपराधी रह चुका है तथा पूर्व मे जाली नोट व अन्य गम्भीर धाराओ मे जेल जा चुका है। अपहृत अकरम की 12 घन्टे के अन्दर सकुशल बरामदगी कर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Report by – Rizwan Khan

Published by – Manoj Kumar