प्रतापगढ़ जिले के बीएसए ने नौ शिक्षिकाओं को किया बर्खास्त :- भूपेंद्र सिंह

CRIME UP Special News

प्रतापगढ़ ( जनमत ) :- प्रतापगढ़ के जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने  एमसीए बीएसए ने नौ ऐसे शिक्षिकाओ को बर्खास्त किया है । जो फर्जी अभिलेखों के सहारे अबतक नौकरी कर रही थी । शिक्षा विभाग के ऑनलाइन ऑफलाइन सत्यापन में पाया गया की नौ ऐसे शिक्षक है |

शिक्षिका भर्ती में फर्जी अभिलेखों द्वारा अबतक कार्य कर रही नौ शिशिकाओ का सत्यापन में पाया गया की इन  सभी ने फर्जी शिक्षिको पर प्रशाशन ने उचित कार्यवाही करते हुए सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है |

जिनके अभिलेखों को जांचने के बाद इनके खेल का पर्दाफाश किया गया है । इन सभी शिक्षकों का चयन 2020 के शिक्षक भर्ती में 69,000 शिक्षक भर्ती में किया गया था । 16 अक्टूबर 2020को इन सभी शिक्षकाओ की जिले में तैनाती हुई थी । वहीं,मामले के उजागर होने के बाद से ये शिक्षिकाए गायब है |

मामले को संज्ञान में लेकर बीएसए भूपेंद्र सिंह सभी शिक्षिकाओं पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है । वहीं बीएसए की इस कार्यवाही से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है । बीएसए ने कहा की इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर भी कार्यवाही की जाएगी ।

Reported By – Vikas Gupta 

Published By – Vishal Mishra