अकरौली स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

UP Special News

संभल (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले संभल के नरौली सीएससी क्षेत्र के गांव अतरौली में रूटीन निरीक्षण के चलते सीएमओ संभल अमिता सिंह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं और उपलब्ध मेडिसन की जांच की गई| संभल के सीएससी नरौली क्षेत्र के गांव अकरोली में स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने डॉक्टर सीएमओ अमिता सिंह पहुंची जहां पर स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मचारी तथा व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य केंद्र के अंदर बने पानी के टैंक जो कि जर्जर हो चुके हैं कहीं भी कोई भी हादसा हो सकता है|

इसको लेकर शक्त मरम्मत कराने के निर्देश दिए और बीते समय से जिले के नाम में हुए फेरबदल के बाद हुए जनपद संभल की जगह पर अभी मुरादाबाद लिखा हुआ है इसको लेकर मौजूद डॉक्टर मुराद हुसैन को सीएमओ ने डांट फटकार लगाते हुए 24 घंटे का सख्त निर्देश दिए और कहा कि इसपर लिखित मुरादाबाद है हटवा करके संभल नाम अंकित कराया जाए वही निरीक्षण के के चलते मौजूद स्टाफ को तथा उपलब्ध मेडिसन का भी निरीक्षण किया गया|

Posted By:- Sarvesh Yadav