कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव को लेकर “नया खुलासा”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव को लेकर देशभर में हाल फिलहाल के समय तरह तरह की बातें सामने आयी और लोगो  के   बीच भ्रम का माहौल भी बन गया. ऐसी में केजीएमयू के न्यूरोलॉजी विभाग ने  शोध पत्रों का अध्ययन कर एक  रिपोर्ट जारी की है आपको बता की  न्यूरोलॉजी इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यह वैक्सीन लगवाने वालों को अब दो साल बाद ब्लड क्लाटिंग, दिल का दौरा पड़ने व न्यूरो से संबंधित बीमारियों की आशंका न के बराबर है और ये मात्र भ्रांतियां ही है.

वहीँ इसमें ये भी  सामने आया कि वैक्सीन लगने के दो हफ्ते के अंदर ही देशभर में करोड़ों लोगों में से महज 136 लोगों को कुछ परेशानी हुई थी। केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. आरके गर्ग के निर्देशन में यह अध्ययन किया गया।  डॉ. गर्ग ने बताया कि जून 2022 तक 1,97,34,08,500 कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई थीं। इनमें ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगी थी। वैक्सीन के दुष्प्रभाव पर प्रकाशित शोध पत्रों का विभाग के डॉ. हरदीप सिंह मल्होत्रा, डॉ. इमरान रिजवी और डॉ. बालेंद्र प्रताप सिंह आदि ने अध्ययन किया। जिसके बाद सभी तरह की अफवाहों पर विराम लगाने की बात कही जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…