अखिलेश ने निषादों पर गोलियां चलवाई मोदी नेलगाया गले ..

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का कहना है कि सपा सरकार में अखिलेश यादव ने निषाद समाज पर न केवल गोलियां चलवाई, बल्कि समाज के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें जेल भी भेजा था। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निषाद समाज को गले लगाकर न केवल समाज को मुख्यधारा में लाने का मार्ग प्रशस्त किया है, बल्कि समाज के आरक्षण की मांग को भी आगे बढ़ाया है। उन्होंने दावा किया कि निषाद पार्टी, अपना दल और भाजपा का गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतकर इतिहास कायम करेगा। चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव में निषाद समाज के मतदाता कई सीटों पर निर्णायक भूमिका में होंगे। सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण का लाभ सपा शासन में केवल एक ही जाति हो मिला था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री ने समाज की बातों को सुना है और आरक्षण का आश्वासन दिया है। समाज के आरक्षण के मुद्दे को भाजपा सरकार सही दिशा में ले जा रही है। समाज को भरोसा है कि अब आरक्षण की टिकाऊ व्यवस्था हो रही है।अखिलेश और मुलायम सिंह पांच बार मुख्यमंत्री रहे हैं। अखिलेश पिछड़ों को मुख्यधारा में लाने के लिए सपा सरकार में हुए पांच काम बता दें। अब तो गांव का यादव भी कहता है कि साइकिल की सवारी का मतलब नहीं है। सपा ने पिछड़ी जातियों को ठगा, सरकारी नौकरियों और योजनाओं में भेदभाव किया ओमप्रकाश राजभर सुबह अखिलेश के यहां चाय पीते हैं, दोपहर में जलेबी खाने किसी और के पास बैठते हैं और रात को भाजपा के चक्कर काट रहे हैं। वे 2003 से पार्टी चला रहे थे, लेकिन उनकी जमानत जब्त होती थी। भाजपा के समर्थन से ही 2017 में पहली बार विधायक बने। महाराजा सुहेलदेव के हत्यारे की मजार पर ओमप्रकाश राजभर गए हैं। राजभर समाज भाजपा के साथ है। ओमप्रकाश अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे।

Published By :- Ankush Pal…

Report By:- Amitabh Chaubey…