साइबर फ्राड से बचने के लिये, छात्र-छात्राओं को किया जागरूक :-

CRIME UP Special News

भदोही (जनमत) :- डॉ अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक , जनपद भदोही द्वारा जनपद की साइबर टीम को जनपद के समस्त सार्वजिनक स्थानों/संस्थानों में साइबर जागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में सुरियांवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीपीएमजी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को साइबर जागरूकता अभियान के माध्यम से साइबर अपराधों से बचाव हेतु आवश्यक जानकारियां दी गयी:-

1-साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930/112 पर दें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके ।

2- साइबर अपराध एनसीआरपी पोर्टल की वेबसाइट- www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें ।

3-खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिये बैंको द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी /ओटीपी /सीवीवी/पिन नम्बर नही मांगी जाती है ।

4-किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड न करें ।

5-किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें।

6-आनलाइन सेवायें प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग/कम्पनियों के कस्टमर केयर का नम्बर अधिकारिक व्यवसाइट से ही प्राप्त करें ।

7-अज्ञात व्यक्ति/अज्ञात मोबाइल नम्बर द्वारा भेजी गयी लिंक को क्लिक न करें।

8-किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी/पासवर्ड न डालें, पैसा प्राप्त करते समय इसकी कोई आवश्यकता नही होती है ।

9-एटीएम से पैसा निकालते समय सावधानी बरतें, एटीएम कक्ष में किसी अन्य को प्रवेश न करने दें अथवा गार्ड वाले एटीएम को ही प्रयोग में लायें । अपना एटीएम कार्ड किसी अन्जान व्यक्ति के हाथ में न दें ।

10- फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिए किसी भी अन्जान व्यक्ति को जोड़ने या मित्र बनाने से बचे लगभग 250 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे |

Reported By – Anand Tiwari 

Published By – Vishal Mishra