उपचार के दौरान जच्चा – बच्चा की मौत परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप

CRIME UP Special News

संभल (जनमत ) :- संभल निजी अस्पताल में मामूली उपचार के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो जाने पर परिजनों ने डॉक्टर पर हत्या  का आरोप लगाया |जच्चा -बच्चा मौत के बाद परिजनों ने इस घटना की थाने में दी तहरीर दी |वही  निजी अस्पताल में हुआ जम कर हंगामा मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल निजी अस्पताल चला रहे एमबीबीएस  डॉक्टर के हॉस्पिटल में नहीं है | कोई डग्री होल्डर स्टाफ के ना होने के कारण , परिजनों का आरोप 8 महा की गर्ववती को 15 मिनट में ही चढ़ा दी आयरन की बोटल जिससे हुई जच्चा बच्चा की मौत मरीज के पास नहीं था कोई भी हॉस्पिटल का स्टाफ देर रात तक आरोपी डॉक्टर की तरफ से पीड़ित पर समझौता का दबाब बनाते रहे शहर के कई नेता और जानेमाने डॉक्टर पीड़ित ने नहीं माना किसी का भी दवाब पुलिस डॉकटर पर मुकदद्मा कर शव को शील कर पीएम के लिए भेजा |

मामला जनपद संभल के थाना छेत्र चन्दौसी 21 जून का है जहाँ एक निजी हॉस्पिटल में जच्चा को रूटीन चेकअप के लिए दोपहर 2 बजे हरी प्रकाश नर्सिंग होम लाया गया डॉकटर ने जच्चा के शरीर में खून की कमी बताते हुए आयरन चढ़ाने को कहा तो जच्चा के परिजन जच्चा के आयरन की बोतल चढ़ाबाने को तैयार हो गए | परिजनों का आरोप है की जच्चा पर बिना टैस्ट किये डॉकटर ने आयरन की बोतल जच्चा को चढ़ा दी |

जिससे जच्चा और 8 महा के बच्चे की गर्व में ही मौत हो गई फिर परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ हॉस्पिटल में ही जैम कर हंगामा किया और थाने में डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही  के चलते जच्चा बच्चा की मौत का जिम्मेदार मानते हुए तहरीर दी तो मौके पर छेत्र का सारा पुलिस बल पहुँचा देर रात तक शहर के बड़े बड़े डॉक्टरों और नेताओ ने पीड़ित परिबार को समझाने की की वो डॉक्टर के खिलाफ मुकदद्मा ना लिखवाये देर रात तक पीड़ित परिवार पर डॉक्टर और नेता FIR दर्ज ना कराने का दवाव बनाते रहे मगर पीड़ित परिवार  नहीं माना फिर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर पर मुकदद्मा दर्ज कर जच्चा बच्चा के शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा |

Reported By – Ramvresh Yadav 

Published By- Vishal Mishra