फरुखाबाद के थाना शमशाद क्षेत्र के ठंडी कुईया में एक टैम्पों चालक की चाकुओं से गोदकर किया हत्या:-

CRIME UP Special News

फरुखाबाद ( जनमत ) :- फरुखाबाद के थाना शमशाद क्षेत्र के ठंडी कुईया  में एक टैम्पों चालक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी |  हत्यारों ने हत्या करने के बाद शव को मक्के के खेत में फेककर भाग निकले | युवक के शारीर पर कई चाकुओ के निशान है | जिससे ये साफ पता चलता है की युवक पर चाकू से कई बार हमला किया गया था | ग्रामीणों ने मक्के की खेत में शव होने की जानकारी परिवारीजन और पुलिस को दी | जानकारी पाकर परिवारीजन खेत पहुचे जहा टैम्पों चालक का शव पड़ा था शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया | परिवार के सदस्य रोते बिल्ख्लाने लगे तो , वहीं टैम्पो चालक की पत्नी ने परिवार के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है |

टैम्पों चालक की पत्नी ने बताया कि कल रात से उसका पति गायब था जिसकी सुचना पुलिस को दी थी | वही टैम्पों चालक की पत्नी ने युवक के माता – पिता व भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया है | जिसके बाद पुलिस ने तीनो को हिरासत में ले लिया | मौके पर पहुचे सीओ कायमगंज , एसओजी टीम व फिंगरप्रिंट टीम  ने जांच पड़ताल शुरू किया |वहीं शव मिलने से ग्रामीणों में हडकंप है |

Reported By – Varun Dubey 

Published By – Vishal Mishra