45 अवैध असलहों, व उनके उपयोग से बनने वाले उपकरणों का राजफाश

CRIME UP Special News

औरैया(जनमत ):-यूपी के औरैया जिले में पुलिस और एसओजी टीम ने ऑपरेशन पाताल के तहत बड़ी  संख्या में अधबने असलहे व बड़ी मात्र में उनके उपयोग  से बनाने वाले उपकरणों का राजफाश किया है |  असलहा बनाने वाले कारीगर व उन्हें बेचने वाले 2 शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मौके से पुलिस को 45 बने हुए तमंचे, बड़ी संख्या में अधबने असलहे, कारतूस तथा उपकरण आदि बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मुताबिक , लंबे समय से अवैध असलहा के निर्माण तथा तस्करी के संबंध में सूचनाएं मिल रही थी जिसको संज्ञान में लेकर एसओजी टीम और बेला थाना पुलिस ने बेला क्षेत्र के विघुना रोड पर धन्ना पुरवा के पास घने जंगल में संचालित रूप से चल रहे  अवैध असलहो कि फैक्ट्री का राजफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से भारी मात्रा में करीब 45 बने हुए तमंचे, अर्ध निर्मित तमंचे, कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए। पकड़े गए अभियुक्तों में तीनो के खिलाफ विभिन थानों में विभिन मामले दर्ज  हैं। प्रदीप कुमार के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। राम दुलारे शर्मा उर्फ डॉक्टर असलहे बनाता है जबकि अन्य दोनों आरोपियों ने ग्राहक तलाश कर बेचते थे। राम दुलारे व सुघर सिंह के खिलाफ भी विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं ।

Reported By-  Arun kumar 

Posted By – Vishal mishra