मृतक के शव को रोड पर रखकर परिजनों ने की पुलिस से मांग…

CRIME UP Special News

सोनभद्र (जनमत) :-  यूपी के सोनभद्र जिले में स्थित बभनीथाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहेराडोल में मृतक के परिजन शव को रोड पर रखकर  प्रदर्शन करने को विवश हो गएँ. वहीँ परिजनों का आरोप है कि मामले मे पुलिस ने उचित धाराओं में मुकद्मा दर्ज नही किया  और तहरीर बदल दी गयी. जिससे क्षुब्ध मृतक के परिजन शव को सडक पर रखने को मजबूर  हो गएँ हैं. आपको बता दे कि पीड़ित युवक खेत में अचेत अवस्था में मिला था, इस दौरान पीड़ित के शरीर पर कई  चोटों के निशाँ भी मिले थे, जिसके बाद आनन फंनन में पीड़ित को उपचार के लिए बीएचयू वाराणसी ले जाया गया जहाँ युवक की मौत हो गयी ।

वहीँ आरोप है कि इस मामले में  पुलिस ने मनमाखफिक तहरीर दर्ज की  जिसके चलते पीड़ित का परिवार मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने को विवश हो गया. वहीँ पुलिस के मुताबिक सम्बंधित धाराओं में पहले ही मामला दर्ज कर लिया गया था और ग्रामीण बिना हकीकत जाने बेवजह प्रदर्शन करने लगें. इस पूरे प्रकरण पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद ही एफ आई आर दर्ज कर ली गयी और कार्यवाही करते हुए  एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गयी है,  वहीँ दूसरी तरफ परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जमा भीड़ को धमकाया और कई लोगो के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की धमकीयां देते हुए धक्का मुक्की करते हुए भीड़ को खदेड़ा गया, हालाँकि पुलिस ने इन सभी आरोपों से इन्कार किया है.

POSTED BY:- ANKUSH PAL

CORRESPONDENT, JANMAT NEWS.