सुरों के इस मशहूर जादूगर ने दुनिया से कहा “अलविदा”

मनोरंजन

 

मनोरंजन जगत (जनमत) :-  बॉलीवुड की यह खासियत रही है की इस इंडस्ट्री में सितारों की चमक ज्यादा समय तक गुलज़ार नहीं रहती है. कौन सा सितारा कब इस सिनेजगत के  आसमान से  गायब हो जाता है और पता नहीं चलता है. आपको बता दे की 90 के दशक के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज को शायद आज की नवयुवक भले ही न वाकिफ हो लेकिन अधिकतार लोग मोहम्मद अज़ीज़ की आवाज़ के कायल थे. आपको बता दे की इस आवाज़ के जादूगर का 64 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार  अजीज को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।

वहीँ  मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बहुत कम लोगो को मालूम हैं की अजीज ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कोलकाता में गालिब नाम के एक रेस्त्रां से की थी। पिछले 17 से जी रहे थे गुमनाम जिंदगी। यहीं नहीं उन्हें आखिरी बार आज से करीब सत्रह साल पहेले एक फिल्म में उनकी गायकी को देखा गया जिसके बाद यह सुरों का जादूगर दोबारा कभी अपनी आवाज़ से दुनिया को रूबरू नहीं करवा सका, इन्होने फिल्म मर्द, खुदा गवाह और निगाहें जैसी फिल्मो में अपनी गायकी से दुनिया को अपने सुरों का लोहा मनवाया और रफ़ी और किशोर के साथ उनके गानो ने भी लोगो को अपना दीवाना बना दिया.