एक साल में चालबाज शिक्षिका बनी “करोड़पति”…. हुई गिरफ्तार!

CRIME Exclusive News UP Special News

कासगंज (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में 25 स्कूलों में फर्जी तरीके से नौकरी करने के मामले में सुर्खियों में आई शिक्षिका अनामिका शुक्ला को कासगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षिका  जिले के कस्तूरबा विद्यालय फरीदपुर में विज्ञान की शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही थी। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर जिले में अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका की तलाश की गई जिसके बाद कस्तूरबा विद्यालय में यह शिक्षिका कार्यरत मिली । बीएसए ने शिक्षिका के वेतन आहरण पर तत्काल रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया जिसपर शिक्षिका ने इस नोटिस के जवाब में अपना इस्तीफा देने बीएसए दफ्तर पहुंची।

इस दौरान एक युवक के माध्यम से इस्तीफे की प्रति बीएसए को भेजी। जब युवक से शिक्षिका के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि अनामिका शुक्ला बाहर सड़क पर खड़ी हैं। इस पर बीएसए ने सोरों पुलिस को मामले की जानकारी दी और कार्यालय के स्टाफ के माध्यम से घेराबंदी की।  जिसके बाद पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीएसए ने शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी है। आपको बता दें कि अनामिका को बीते 13 महीने में 25  कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में करीब एक करोड़ रुपये के मानदेय का भुगतान किया गया है। फिलहाल मामले में विधिक जांच की जा रही है.

Posted By :- Ankush Pal

Correspondent, janmat News.