हवा से भी फैल रहा है “कोरोना वायरस”….

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को लेकर नया खुलासा किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड-19 की तकनीकी टीम का नेतृत्व कर रही मारिया वैन का कहना है कि कोरोना वायरस के हवा के जरिए संक्रमण फैलने को लेकर बातचीत लगातार जारी है। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने वायरस को लेकर पहले बयान दिया था कि ये किसी के छींकने या खांसने पर ड्रॉपलेट्स के जरिए दूसरे लोगों में फैल रहा है। संगठन ने माना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण अब हवा में फैल रहा है।

इसी के साथ ही कुछ वैज्ञानिकों के एक समूह ने डब्ल्यूएचओ से गुहार लगाई है कि वो कोरोना वायरस को लेकर अपनी गाइडलाइन बदलें कि लोगों में ये सांस की बीमारी कैसे फैल रही है। क्लिनिकल इंफेक्सियस डिसीज जर्नल में एक आलेख छपा है, जिसमें 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस बात का सबूत है कि कोरोना वायरस के अणु हवा में तैरते हैं और किसी इंसान के सांस लेने पर वो उसके शरीर में चले जाते हैं। वैज्ञानिकों ने दावा किया कि ऐसे कई मामले देखे गए हैं। फिलहाल अभी इसपर गहन अध्धयन किया जा रहा है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.