ज़िन्दगी और मौत के बीच पीडिता कर रही “न्याय” पाने की उम्मीद…

Exclusive News UP Special News

देवरिया (जनमत) :- उत्तर प्रदेश सरकार भष्टाचार पर रोक लगाने की लगातार कोशिशें कर रहीं हैं वहीँ दूसरी तरफ  भष्टाचार  पर नकेल नहीं लग पा रही है और पीड़ित न्याय के लिए दर बदर भटकने को मजबूर हो रहें हैं. इसी कड़ी में देवरिया जनपद के  लार थाना क्षेत्र के मेहरोना गांव में कुछ दबंगों ने कमरुन निशा  के घर में घुसकर महिला समेत दो दिव्यांग बच्चों को जमकर पीटा जिसकी शिकायत थाना प्रभारी से की गयी लेकिन इस प्रकरण में कथित रूप से कोई कार्यवाही नही की गयी. दरअसल कमरुनिशा 17 जून को अपने घर में सो रही थी इसी दौरान आरोपी घर में घुस गएँ और दिव्यांग बच्चों के साथ महिला की भी जमकर पिटाई कर दी जिससे  सभी लोग घायल हो गए वहीँ महिला की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है.

पीड़िता के मुताबिक मामले कि शिकायत  थाने पर कई बार की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई दूसरी तरफ आरोपी घटना को अंजाम  देने के बाद बेखौफ घूम रहे हैं इस मामले में पुलिस ने कोई सक्रिय कार्यवाही नहीं की. अगर कमरून निशा की तहरीर पर समय रहेतें सक्रियता दिखाई होती और त्वरित कार्यवाही की होती तो कमरून निशा जिंदगी और मौत से जंग नही लड़ रहीं होती , अब देखना ये है कि इस मामले में देवरिया पुलिस क्या कार्यवाही करती है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.