लखनऊ के भूतनाथ बाज़ार में “बिना मास्क” वालो का हुआ “चालान”…

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- देश में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के छठे संबोधन में भी लोगो से बेहद सतर्क रहेने का आग्रह किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही है, साथ ही इस दौरान लापरवाही न बरतने और मास्क पहनने को लेकर अपील भी की गयी |

इसी कड़ी में यूपी की राजधानी लखनऊ के भूतनाथ बाजार में  अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया और इस दौरान ऐसे कई लोगो का चालान किया गया, जो इस दौरान या तो मास्क नहीं लगायें थे या फिर सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहें थे, चुकी इस संकट की घडी में कोरोना को लेकर बेहद एहतियात बरतने की ज़रुरत है और थोड़ी सी भी लापरवाही बड़ी मुश्किल पैदा कर शक्ति है |

इसी के चलते ये अभियान चलाया गया, इस दौरान जो भी लोग मास्क नहीं पहने थे उनका तत्काल चलाना कर दिया गया और आगे से मास्क पहनने के साथ ही सरकार के सभी निर्देशों का पालन करने की चेतावनी दी गयी. इस अभियान में भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री , अमिताभ श्रीवास्तव, सहित उपाध्यक्ष परमजीत सिंह और लवकुश रजानी भी मौजूद रहे और पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया |

Posted By:- Ankush Pal/Shailendra Sharma

Correspondent,Janmat News.