सपा कार्यकर्ताओं ने “सड़क” पर शुरू की “धान की खेती”….

Exclusive News UP Special News

सोनभद्र (जनमत) :- यूपी के सोनभद्र जिले के शक्तिनगर खड़िया बाज़ार से एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट गेट तक  सीएसआर के तहत बनाई गई ग्रामीण सड़क पिछले दो वर्ष से बेहद जर्जर  हालात में है । और धीरे धीरे यह सड़क अब गड्ढे में तबदील हो गई है। जिसके वजह से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से लोगों को इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इसी के चलते समाजवादी युवा साथियों ने तालाब रूपी सड़कों पर अब धान लगा कर  विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एनटीपीसी प्रबन्धन पर तानाशाही रवैया अपनाने का  आरोप लगाते हुए सड़क की समस्य से जुडा पत्र के शक्तिनगर थाना प्रभारी को सौंपा गया.

इस दौरान ज्ञापन सौंपकर सड़क सम्बंधित समस्या का निवारण करने की माँग भी की गयी. इस दौरान युवाओं कार्यकर्ताओं ने चेताया कि अगर 15 दिन के भीतर खस्ताहाल सड़क का निर्माण एनटीपीसी प्रबन्धन शुरू नहीं करता है तो सपा के छात्र नेता और युवा कार्यकर्ता स्थानीय ग्रामवासियों सहित प्रबंधन के गेट पर आमरण अनशन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी एनटीपीसी सिंगरौली प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की होगी।

Posted By:- Ankush Pal 

Correspondent, Janmat News.