शौर्य का प्रतीक राखी का अटूट बंधन वीर जवानों के नाम…

Exclusive News क्षेत्रीय समाचार

पंजाब (जनमत):- राष्ट्र रक्षक के प्रहरियों को राष्ट्र की रक्षा के लिए “दिशा महिला मंच” ने स्वनिर्मित 1000 राखी पोस्ट के माध्यम से भेजकर इस पवित्र धागे की महिमा का गौरववर्द्धन किया है । पंजाब के जालंधर में तैनात 267 इंजिनियरिंग रेजिमेंट के जवानों को राखी भेजकर एक अनुपम संदेश देते हुए उनके अदम्य पराक्रम और साहस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है ।

“दिशा महिला मंच” द्वारा भेजे गए राखी के पीछे एकमात्र यही संदेश है कि धागे का बना यह प्रतीक भारत की समस्त वैभवशाली शक्तियों को एक सूत्र में बाँधती है जिसका सम्पूर्ण श्रेय सीमा पर तैनात हमारे वीर जवानों को जाता है । हे भारत के वीर सपूतों ! भारतीय बहनों ने अपनी वीर, धीर और गंभीर फौजी भाईयों की समुन्नत जीवन की मंगलकामना के प्रतीक के रूप में एवं रक्षा कवच के रूप में राखी भेज रही है जो आपके जीवन की रक्षा करेगी।

दिशा महिला मंच की अध्यक्षा निलम आंधले ने बताया कि सीमा पर तैनात फौजी भाईयों को राखी भेज दी गयी है। विद्या मोहिते, रेखा ठाकुर, खुशी सावर्डेकर एवं दिशा महिला मंच की पुरी टीम का राखी बनाने मैं पुरा सहकार्य मिला।

Posted By:- Amitabh Chaubey