अगर जान जायेंगे इसके गुण… दूर हो जायेंगे सारे अवगुण..

Life Style

लाइफस्टाइल (जनमत) :- आजकल की जीवनशैली में जहाँ लोगो की  प्राकर्तिक सुन्दरता घटती जा रही है वहीँ त्वचा से जुडी समस्या भी पहले से कई ज्यादा बढ़ चुकी है. जैसे कील मुंहासों की समस्या होना एक आम बात है वहीँ इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हमारे आयुवेद में ही कई तरह के उपचार है जिनका प्रयोग करके हम अपनी तवचा के निखार सकते हैं और वो भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के आपको बता दे की चंदन जितना सुगन्धित होता है उतना ही त्वचा के लिए फायदेमंद भी होता है. इसके द्वारा कील मुंहासों से छुटकारा मिल सकता है.  बहुत कम लोगो को यह जानकारी है की  चंदन एक एंटीबायोटिक तत्व है।

यह भी पढ़े-इस जोड़ी के साथ आने पर चौक जायेंगे दर्शक…

इस कारण  से यह  त्वचा को किसी भी प्रकार के विषाणु से मुक्त करने की क्षमता रखता है. इसी के साथ ही किसी भी तरह के घाव, फोडेफुंसी और त्वचा से जुडी अन्य परेशानियों को भी दूर कर सकता है. गर्मी के मौसम में पसीना तो आता ही है साथ-साथ अधिक पसीना आता है, तो चंदन पाउडर में पानी मिला कर बदन पर लगाने से पसीना कम होगा । इसके साथ ही चंदन के को अगर नियमो के तहत प्रयोग  किया जाए तो यह वास्तव में असरदार हो सकता है. इसलिए चन्दन के प्रयोग को पहचानिए और इसका प्रयोग शुरू कर दीजिये.