इस फल में है पौष्टिकता का खजाना ….

Life Style

लाइफस्टाइल (जनमत) :- आज कल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में लोग अपने शरीर के प्रति सजग नहीं रहेते जिस कारण से कई प्रकार की शारीरिक समस्यां परेशां करने लगती है. इस वजह से हमें इसके प्रति जागरूक होने की ज़रुरत है . दिखने में आमतौर पर आंवला छोटा होता है पर यह एक तरह से पौष्टिकता का खजाना है. इसमें शक्ति प्रदान करने वाले सभी गुण  भी पाए जाते हैं आपको बता दे  इसमें विटामिन सी   भी अच्छी मात्रा में पाया जाटा  हैं। जो की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है.

यह भी पढ़े-बाबा ने दो महिलाओं को बनाया हवस का शिकार…

यह आसानी से मिल जाता है और रही बात पैसे की तो यह इस मामले में सस्ता भी होता है. फल गुणों का भंडार है। इसके चमत्कारी गुणों के कारण इसे अमृत फल भी कहा जाता है।  वहीँ बारिश के दिनों में फोडे और  चेहरे पर दाने  निकल  आते हैं  उन्हें दूर भगाने के लिए भी आवला का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीँ हाई ब्लडपे्रशर में  भी इसका सेवन बेहद फायदा  पहुचता है.