इंदिरा गांधी को हवालात पहुँचाने वाले इस पुलिस अधिकारी का हुआ “निधन”….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर रहते हुए वीआर लक्ष्मीनारायण ने मोरारजी देसाई सरकार के आदेश पर 1977 में भ्रष्टाचार के में  गिरफ्तार किया था। यह घटना आपातकाल के बाद की है।आपातकाल खत्म होने के बाद हुए लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद इंदिरा गांधी को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। जिसके बाद एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

1951 बैच के आईपीएस अधिकारी लक्ष्मीनारायण लंबी उम्र की वजह से दिक्कतों का सामना कर रहे थे। वह तमिलनाडु के डीजीपी रहते हुए सेवानिवृत्त हुए थे। पूर्व आईपीएस अधिकारी और तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रह चुके वीआर लक्ष्मीनारायण का निधन चेन्नई में हो गया। वह 91वें वर्ष के थे। वहीँ इनका स्वस्थ्य भी गडबड रहेने लगा था. जिसके बाद इनका निधन हो गया.