उत्तर कोरिया ने नए साल की शुभकामनाओं के साथ अमेरिका को धमकाया…

देश – विदेश

देश – विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की ओर  ले जाने वाले और बाद में शान्ति का राग अलापने वाले उत्तर  कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने नए साल के आगाज के साथ ही अपना धमकी भरा लहजा अपना लिया है. वहीँ धमकी दी है कि यदि अमेरिका प्रतिबंध के जरिए दबाव बनाना जारी रखता है तो प्योंगयांग अपना रुख बदलने पर विचार कर सकता है।

यह भी पढ़े- नए साल का “राजधानी के नवाबो” ने किया जोरदार स्वागत…

उत्तर कोरियाई नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ सिंगापुर में जून में हुई शिखर वार्ता का हवाला देते हुए कहा बातचीत ‘‘सफल’’ रही और ‘‘रचनात्मक विचारों का आदान-प्रदान किया वहीँ अपने नववर्ष के अवसर पर संबोधन दिया और  कहा, ‘‘अमेरिका ने अगर दुनिया के सामने किए अपने वादों को पूरा नहीं किया और हमारे देश के खिलाफ प्रतिबंध और दबाव बढ़ाता रहा… तो हमारे पास अपनी संप्रभुता एवं हितों की रक्षा करने के लिए कोई नया रास्ता खोजने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा। हम किसी भी हाल में अपने हितो से समजौता नहीं कर सकतें, यह बात उन्हें भी समझनी होगी.