गिरावट पर खुला कारोबारी जगत …

देश – विदेश

लखनऊ (जनमत) :- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 244.16 अंकों (0.50 फीसदी) की गिरावट के साथ 48,972.36 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 352 शेयरों में तेजी आई, 1050 शेयरों में गिरावट आई और 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मालूम हो कि पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक या 0.78 फीसदी के लाभ में रहा। जबकि इस सप्ताह अब तक बाजार हर दिन गिरावट के साथ ही बंद हुआ है। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.40 अंक यानी 0.49 फीसदी नीचे 14,486.50 के स्तर पर खुला।

इसी तरह चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी एक-एक फीसदी की गिरावट है। ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज 25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 6,978 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नैस्डैक इंडेक्स 3.02 फीसदी गिरकर 13,116 अंकों पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 1.48 फीसदी नीचे 3,915 अंक पर आ गया। डाउ जोंस भी 153 अंकों की गिरावट के साथ 32,862 पर बंद हुआ है। वैश्विक बाजारों में गिरावट- जापान का निक्केई इंडेक्स 285 अंक यानी 0.94 फीसदी नीचे 29,931 पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स में 458 अंक यानी 1.56 फीसदी की गिरावट आई और यह 28,946 पर आ गया।लेकिन पिछले दस महीनों के मुकाबले पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों ने लगभग 40,000 का आंकड़ा छू लिया। जनवरी के बाद से 15 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में रिकॉर्ड दैनिक मामले सामने आए। पिछले पांच दिनों में, दैनिक मामलों के सात दिन का औसत हर दिन पांच फीसदी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस को दुनिया में पैर पसारे एक साल से ज्यादा हो गया है।

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

SPECIAL DESK.